महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढने को लेकर सियासत लगातार गर्मा रही हैं। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा व उनके पति विधायक को महाराष्ट्र पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार होने के बाद राणा दंपति ने महाराष्ट्र में शिवसैनिकों से जान का खतरा बताया हैं।
गिरफ्तार होने के बाद राणा सांसद को खार थाने ले जाया गया। जंहा उनसे मिलने के लिए भाजपा नेता किरीट सौमेया खार थाने पहुंचे लेकिन वंहा जमा शिवसैनिकों ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया हैं। हमले में भाजपा नेता को कुछ हल्के चोटें भी आई हैं। भाजपा नेता पर शिवसैनिक इतने आक्रोशित थे उनकी गाड़ी पर खाली बोतल को फेंका गया। अभी फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीती में हनुमान चालीसा पढने को लेकर काफी सियासत गर्माई हुई हैं। हनुमान चालीसा विवाद ने महाराष्ट्र में सुरक्षा पर सवाल खडे किए हैं। सत्तारूढ पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ता के लोग लगातार कानूनी नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं । जिसके परिपेक्ष में शिवसेना नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था सही होने का दावा किया हैं ।