शरद पवार ने सोनिया राहुल की तारीफ की, PM मोदी पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद पवार ने सोनिया राहुल की तारीफ की, PM मोदी पर साधा निशाना

शरद पवार यहां से 300 किलोमीटर दूर सतारा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। चुनावी भाषणों

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे तथा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों गर्व होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नृसंश हत्या के बावजूद उनलोगों ने गरीबों की सेवा जारी रखी। शरद पवार  ने इस दौरान गांधी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ‘‘जब निर्दोष लोग मारे जा रहे थे’’ तो उन्होंने कुछ नहीं किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने अपने भाषण में गुजरात के किसी खास मामले का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों का हवाला दिया। राकांपा नेता शरद पवार यहां से 300 किलोमीटर दूर सतारा जिले में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार गांधी परिवार को निशाने पर लिया है।

1555487222 pewar11

प्रधानमंत्री ने कई बार जिक्र किया है कि एक परिवार के कारण देश की गरीब जनता का विकास नहीं हो पाया है। पीएम मोदी अपनी रैलियों में गांधी परिवार के 48 साल के शासन और अपने 48 महीने के शासन की तुलना करने की बात अक्सर कहते हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी।

बता दें कि साल 1999 में शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था। शरद पवार को तब पीए संगमा और तारिक अनवर का भी साथ मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।