पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी की चर्चा पूरे जोरो शोरो पर है, ऐसे में कुछ लोग सीमा के समर्थन में आ रहें हैं तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहें है। मीडिया और प्रशासन उनके सबुतों की तलाश में जुटे हैं। जहां अब तक के मामले में यूपी एसटीएफ की पूछताछ खत्म हो चुकी है। लेकिन इन सब के बीच सीमा हैदर ने एक नया बयान जारी किया है, उसने कहा कि मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी। वहां पर लोग मुझे मार देंगे। इसके अलावा सीमा ने बताया कि वो पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी की, जिसके बाद उसने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि वह मेरे प्यार को समझेंगे।
मैंने झूठ नहीं बोला- सीमा हैदर
इसके साथ ही हम आपको बता दे कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने यूपी एटीएस की पूछताछ खत्म होने के बाद शनिवार (21 जुलाई) को नोएडा वापस आ गई। उसने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो मैं मर जाऊंगी। सीमा ने कहा कि मैंने पशुपतिनाथ मंदिर में ही शादी की है, मैं झूठ नहीं बोल रही हूं, इसके साथ ही उसने योगी आदित्यानाथ कोपर भरोसा जताया है। इसके अलावा सीमा हैदर ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी बॉर्डर को पार करके हिंदुस्तान आई हूं, मुझे हिंदी पढ़नी नहीं आती तो मैं कैसे पढ़ती कि कहां से आई हूं। मेरे पैदा होने से पहले मेरे चाचा पाकिस्तान सेना में थे। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। मेरा भाई मजदूरी करता है।