पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर को अब डिपोर्ट किया जा सकता है, क्योंकि वह नेपाल के रास्ते गैर- कानूनी तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुई है, बता दें भारतीय नियम के अनुसार क्या कानून है, नागरिकता के लिए जो नैचुरलाइजेशन की प्रक्रिया है, वह भी छह साल की है, वह भी पूरा नहीं हुआ है, न ही नागरिकता के लिए आवेदन दिया है, भारतीय से शादी कर लेने से नागरिकता नहीं मिल जाती है, अगर कोई शुरू से ही गैर-कानूनी रुप से भारत में घुसा है, तो उसको डिपोर्ट किया जाएगा, दरअसल अगर पाकिस्तान जैसे शत्रु देश से कोई घुस आता है, तो उसको तो तत्काल ही डिपोर्ट करना पड़ता है।
भारत की सीमा पर कैसे हुई इतनी बड़ी चूक
वह नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई है, यह बहुत बड़ा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करता है, अनपढ़ महिला इतनी दूरी और दो देशों को पार कर आ गई है, तो जो जो आतंकी हैं, वह कितनी आसानी से घुस जाएंगे, यह चिंता का विषय है, लोग सरकार से इस मुद्दे को लेकर मांग कर रहे है कि पहले तो इस महिला को अरेस्ट करे, जांच पड़ताल हो कि यह जासूस तो नहीं हैं, उसके बाद डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को तुरंत शुरू कर देना चाहिए।
कोर्ट से सीमा और उसके प्रेमी को मिली जमानत
पाकिस्तान से चार बच्चों की मां सीमा को यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से प्यार हुआ, फिर वह पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते न केवल भारत में घुसीं, और शादी भी कर ली, हैरान करने वाली बात यह है कि वह अपनी चारों बच्चों को भी लेकर आई और वह कई दिनों तक बिना किसी डर के रह भी रही थी, पुलिस ने भी उन्हें हाल में गिरफ्तार किया था, फिलहाल अदालत ने कुछ शर्तों के साथ सचिन और सीमा को राहत तो दे दी है।