विशेष विवाह कानून के तहत समलैंगिक विवाह को मिले मान्यता, दो याचिकाओं पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विशेष विवाह कानून के तहत समलैंगिक विवाह को मिले मान्यता, दो याचिकाओं पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को लेकर दायर याचिकाओं पर केंद्र और अटॉर्नी जनरल आर.

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को लेकर दायर याचिकाओं पर केंद्र और अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि को शुक्रवार को नोटिस जारी किया। समलैंगिक जोड़ों द्वारा दायर इन दो याचिकाओं में उनकी शादी को विशेष विवाह कानून के तहत मान्यता देने का अनुरोध किया गया है।
प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ ने नोटिस जारी करने से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की ओर से दाखिल किए प्रतिवेदन पर गौर किया। पीठ ने कहा, ‘‘नोटिस पर चार सप्ताह में जवाब दें।’’ उसने केंद्र सरकार और भारत के अटॉर्नी जनरल को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अपीलों में दो समलैंगिक जोड़ों ने अपनी शादी को विशेष विवाह कानून के तहत मान्यता देने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।

रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला- ट्रेनों में महंगा होगा नाश्ता और भोजन, IRCTC तैयार कर रहा नई दरों की सूची

हैदराबाद में रहने वाले समलैंगिक जोड़े सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने एक याचिका दायर की है, जबकि दूसरी याचिका समलैंगिक जोड़े पार्थ फिरोज मेहरोत्रा और उदय राज की ओर से दायर की गई। उन्होंने याचिका में एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर और क्वीर) समुदाय के लोगों को अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। 
याचिका में कहा गया है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के तहत समानता के अधिकार व जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। उच्चतम न्यायालय की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 2018 में सर्वसम्मति से भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत 158 साल पुराने औपनिवेशिक कानून के उस हिस्से को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था जिसके तहत ‘‘सहमति से अप्राकृतिक यौन संबंध को एक अपराध माना जाता था।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।