मौजूदा शासन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका अहम : संजय राउत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौजूदा शासन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका अहम : संजय राउत

मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय

देश की मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की कवायद जारी है। मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का काम चल रहा है। उन्होंने केंद्र के खिलाफ इस गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि कांग्रेस के बगैर यह गठबंधन अधूरा है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी जिसका उद्देश्य मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प देना है। राउत का यह बयान चार दिन पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नयी दिल्ली स्थित आवास पर टीएमसी, सपा, आप, आरएलडी और वाम दलों समेत आठ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक और इस दौरान देश में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद आया है।
ऐसी अटकलें हैं कि बैठक का एजेंडा ऐसे संभावित गठबंधन पर चर्चा करना था जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का विकल्प हो। हालांकि बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं था। राउत ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘तीसरे मोर्चे या अन्य मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है। शरद पवार ने पहले ही इसे स्पष्ट कर दिया है। इसी तरह शिवसेना ने (पार्टी मुखपत्र) ‘सामना’ के जरिये ऐसी ही भावनाओं को स्वर दिया है। मैंने भी पढ़ा है कि कांग्रेस के ऐसे ही विचार हैं।’’

‘सीधी-सीधी बात हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ’, किसान आंदोलन पर राहुल का ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन में कांग्रेस अहम भूमिका निभायेगी। यह मौजूदा शासन के खिलाफ एक मजबूत विकल्प होगा…। सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने का काम जारी है, जो कांग्रेस को शामिल किए बिना पूरा नहीं होगा।’’ शरद पवार ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनकी अध्यक्षता में हुई आठ पार्टियों की बैठक में किसी राष्ट्रीय गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई और कहा कि अगर ऐसा कोई गठबंधन उभरता है तो इसके नेतृत्व ‘‘सामूहिक’’ होना चाहिए। 
बैठक के एक दिन बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि उनकी पार्टी के बगैर ‘‘बीजेपी विरोधी मोर्चा’’ के गठन का कोई भी प्रयास अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद करेगा। बीजेपी का नाम लिए बगैर राउत ने कहा, ‘‘अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हताशा में राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने की कार्रवाई है क्योंकि वे (बीजेपी) राज्य में सरकार बनाने में विफल रहे। शरद पवार ने भी यही बात कही है।’’ 
राज्य सभा सदस्य ने कहा, ‘‘जांच एजेंसियां महत्वपूर्ण मामलों में जांच कर सकती हैं लेकिन राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हमलोग भी देखेंगे।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में शुक्रवार को मुंबई और नागपुर स्थित उनके आवास पर छापा मारा। ईडी ने इस संबंध में देशमुख के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।