सीमा हैदर देश में चर्चा का वो विषय बन चुका है जो पाकिस्तान से उत्तर-प्रदेश में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत भागकर आई है. सीमा की ये प्यार की कहानी काफी उलझी हुई और संदेह भरी नज़र आ रही है. पाकिस्तान से भारत में आना और भारत की इतनी तारीफ़ करना साथ ही यहां के रिवाज़ो को लेकर उत्साह प्रकट करना किसी भी व्यक्ति को हैरत में डाल रहा है. जिस वजह से सीमा हैदर के साथ ATS ने 2 दिन की लम्बी पूछताछ की. लेकिन अब खबर ये आ रही है की सीमा हैदर और सचिन की तबियत काफी बिगड़ी हुई है.
सचिन के पिता ने बताई सारी बात
सचिन के पिता नेत्रपाल जो की सीमा हैदर को अपनी बहु बनाकर काफी खुश है, ऐसा लोग नहीं बल्कि वो खुद ही ATS की पूछताछ के दौरान बताते हैं. नेत्रपाल ने ही बताया है की सचिन और सीमा की बिगड़ी हुई है. और वो बोलने की हालत में भी नज़र नहीं आ रहे हैं. जी हाँ स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला की सचिन के घर से वहीँ के डॉक्टर को बाहर निकलते हुए देखा गया, जिसके बाद पता चला की सीमा की हालत काफी बिगड़ी हुई है, साथ ही सचिन की तबियत भी ख़राब है.
ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने किये कई खुलासे!
2 दिन की लम्बी पूछताछ के बाद सीमा हैदर को लेकर तबियत ख़राब होने की ये खबर काफी उलझाने वाली है. बता दें की ATS की टीम ने सीमा हैदर से पाकिस्तान में उससे जुड़े कई सवाल पूछने के कोशिश किये. जिसको लेकर उसका एक ही जवाब रहा की वो सचिन के “प्रेम” भारत की और आई है. और वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. सीमा हैदर ने मीडिया के ज़रिये भी कई खुलासे किये जिसमे उसने अपने उम्र को लेकर राज़ खोले। उसने बताया की उसकी असल उम्र 27 साल है लेकिन उसके पिता ने उसकी उम्र 6 साल घटाकर लिखवाई थी.