S. Jaishankar, Ali Sabri ने श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में सुधार पर चर्चा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

S. Jaishankar, Ali Sabri ने श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में सुधार पर चर्चा की

जयशंकर और अली साबरी ने बातचीत की कि श्रीलंका आर्थिक रूप से कैसा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने

जयशंकर और अली साबरी ने बातचीत की कि श्रीलंका आर्थिक रूप से कैसा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने देश की स्थिति को सुधारने और इसे मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री एम. यू. एम. अली साबरी के साथ श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के तरीकों और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों सहित अन्य विषयों पर लंबी चर्चा की। गौरतलब है कि पिछले साल जब श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था, उस वक्त भारत ने उसे करीब चार अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता दी थी, जिसमें खाद्य पदार्थ और ईंधन खरीदने के लिए ‘लाइन ऑफ क्रेडिट’ (एक प्रकार का साख ऋण) भी शामिल था।
1677939960 untitled 2 copy.jpg8745120
अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से श्रीलंका को 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि पाने में भारत ने संस्था को गारंटी भी दी। जयशंकर ने ट्वीट किया है, ‘‘श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी के साथ बातचीत अच्छी रही। रायसीना डॉयलाग 2023 में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने सहयोग की समीक्षा की जिसका लक्ष्य श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है। चर्चा में निवेश, व्यापार और विकास साझेदारी पर बात हुई।’’ साबरी ने इस बैठक को ‘उपयोगी’ बताया।
1677940071 untitled 2 copy.jpg8541206532.0
वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
उन्होंने कहा, ‘‘मैने नयी दिल्ली की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। हमारे बीच उपयोगी द्विपक्षीय बातचीत हुई और हमने भारत-श्रीलंका संबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।’’ साबरी रायसीना डॉयलाग 2023 में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली में थे। जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जॉली, स्लोवाकिया के विदेश मंत्री रास्तिस्लाव कासेर और अर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारात मिर्जोयान से भी द्विपक्षीय वार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।