रामदेव ने दी मुस्लिमों को 'आतंकी' बताने वाले बयान पर सफाई, कहा 'इसमें गलत क्या है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामदेव ने दी मुस्लिमों को ‘आतंकी’ बताने वाले बयान पर सफाई, कहा ‘इसमें गलत क्या है?

योग गुरु बाबा रामदेव का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है दरअसल बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को

योग गुरु बाबा रामदेव का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है दरअसल बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को आतंकी कह दिया इतना ही नहीं एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे बाबा रामदेव ने राजस्थान में मुसलमानों को लेकर आतंकवादी और रेप करने वाले बयान को हवा दे दी।  जिसके बाद अब उन्होंने इस बयान पर सफ़ाई दी है।   
रामदेव ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई दी
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई दी है। राजस्थान में योग गुरु बाबा राम देव ने मुसलमानों को लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था। इस बयान पर बवाल हुआ तो अब योग गुरु ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने किसी विशेष वर्ग, समूह या मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा था। बस कुछ सिरफिरे लोगों के लिए बोला था, जो हर समूह मजहब और समूह में होते है।  इस बात को कोई अपने ऊपर लेकर सोचता है तो चोर के ढ़ाढी में तिनका है। 
अल्लाह और भगवान एक है- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह और भगवान एक है, लेकिन धर्म के ठेकेदार ने धर्म के नाम पर अपनी-अपनी सहूलियत के लिए समाज के नियमों से खेल खेलते है, योग गुरु ने कहा कि मैं एक धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। वही बाबा रामदेव ने शेयर को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि देश का शेयर गिरने से चालीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके कुछ छींटे दूसरों पर भी पड़ते है इसमें कोई नई बात नहीं। 
1676453848 fortuneindia 2f2021 08 2f241a1205 ddb9 4dea bcf3 3a89ef301a78 2fbaba ramdev 4
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे बाबा रामदेव 
योग गुरु बाबा रामदेव सोनीपत जिले के गोहाना में भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान योग गुरु ने कहा कि 75 लाख लोगों के सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम था जबकि इसमें करोड़ो लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। योग गुरु ने कहा योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। देश के पीएम मोदी भी रोजाना योग करते है। सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ के लिए योग करना चाहिए। योग गुरु ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाली लड़कियों से आह्रवान किया कि वो देश की तमाम संस्थाओं में अपना परचम लहराएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।