Ram Mandir : राम मंदिर पर फिर खड़ा हुआ विवाद, RJD नेता ने कहा "नफरत की जमीन पर बना मंदिर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ram Mandir : राम मंदिर पर फिर खड़ा हुआ विवाद, RJD नेता ने कहा “नफरत की जमीन पर बना मंदिर’

राम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इस बार वजह राष्ट्रीय जनता दल

राम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इस बार वजह राष्ट्रीय जनता दल के नेता जगदानंद है।  जी हां नेता के विवादित बयान ने सियासी माहौल को फिर से गर्म कर दिया है।  दरअसल नेता ने कहा है की “कण-कण में रहने वाले राम अब पत्थरों की चहारदीवारी में चले गए हैं, जहां नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे। 
राम मंदिर पर फिर खड़ा हुआ विवाद
अब गरीबों के, झोपड़ीवालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम, शबरी के जूठे बेर खाने वाले राम अब भारत में नहीं, बल्कि पत्थरों की भीतर रहेंगे। बता दें हालही में अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था की अगले साल 1 जनवरी को राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा जिसके बाद RJD नेता ने राम मंदिर पर विवादित बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। 
आगे नेता ने कहा की उन्होंने आगे कहा कि “भारत के राम का कण-कण में रहेंगे। आरएसएस के राम जहां चाहें वहां रहेंगे। उन्होंने कहा कि “भारत के राम को कभी भी लोगों से छीनकर कैद नहीं किया जा सकता है।” राजद नेता ने कहा, हम राम के लोग हैं, जय श्रीराम के नहीं। उन्होंने पूछा कि क्या राम अब सिर्फ मंदिर के होंगे? क्या राम अब देश के नहीं रहेंगे?
देखा जाए तो राम मंदिर को लेकर एक बार फिर विवाद तेज हो सकता है हालांकि अभी तक बीजेपी की तरह से इस बयान पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।