राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, बेटी ने दिया स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, बेटी ने दिया स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनकी बेटी ने बड़ा अपडेट दिया है। डॉक्टरों की बड़ी मशक्कत

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनकी बेटी ने बड़ा अपडेट दिया है। डॉक्टरों की बड़ी मशक्कत के बाद अब हालात थोड़े स्थिर बताए हैं। राजू श्रीवास्तव हास्य की दुनियां के एक बड़े कलाकार हैें, लाखों लोग उन्हें सुनते हैं। कलाकार के फैंस राजू के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं।
बेहतर इलाज कर रहे हैं डॉक्टर 
गौरतलब है कि श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है। दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी। श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं।’’
पत्नी ने राजू को बताया योद्धा 
पिछले सप्ताह उनकी तबिययत अधिक बिगड़ने की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि उनके पति ‘‘एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे।’’ शिखा ने मीडिया और उनके प्रशंसकों से कहा था, ‘‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।’’
श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।