रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को औपचारिक तौर से स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हर तरह के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखायी है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहु-उद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।
भारत ने अपने देश की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाए है
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘हमें रक्षा के क्षेत्र में अपने कंधों को मजबूत करना होगा। रक्षा क्षेत्र में अपनी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। अब तक भारत ने केवल सभ्यतागत मूल्यों, शांति और सच्चाई के लिए हथियार उठाए हैं। भारत की मंशा कभी किसी के खिलाफ हमले की नहीं रही है। इसस पहले रक्षा मंत्री ने कहा कि देश ने अतीत में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में प्रगति नहीं की और दूसरे देशों पर अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आश्रित रहे।