अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इंटरव्यू में भारत के जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, ओबामा जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को भी परिवार का सदस्य मानता है, उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है।
पाकिस्तान में आतंकवाद को दिया जा रहा है बढ़ावा
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अब मुस्लिम देश भी मानते हैं कि आतंकवाद अस्वीकार्य है, भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन शामिल हैं।
आतंकवाद पर लागम लगाने को लेकर सख्स रुख
संयुक्त बयान में ये कहा कि पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में होने वाली हर आतंकवादी कार्रवाई को रोकना चाहिए और अपनी जमीन का उपयोग आतंकवाद के लिए नहीं करने देना चाहिए, अमेरिका में हुई 26/11 घटना की और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।