Agnipath Scheme : 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा, बाद में मिलेगा सेवा निधि पैकेज, जानें क्या है योजना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Agnipath Scheme : 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा, बाद में मिलेगा सेवा निधि पैकेज, जानें क्या है योजना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में सुधारों के बड़े बदलाव को लेकर ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान कर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  सेना में सुधारों के बड़े बदलाव को लेकर ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। रक्षा मंत्री ने बताया कि सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना को मंजूरी दी है।
बढ़ेगा रोजगार का अवसर
राजनाथ सिंह ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना से रोजगार का अवसर बढ़ेगा। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा। इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओ को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिएआज सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी। इसके साथ ही 4 साल की सेवा के बाद ‘अग्निवीरों’ को एक अच्छा वेतन पैकेज और एक निकास सेवानिवृत्ति पैकेज दिया जाएगा।
योजना में क्या है खास?
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जायेगा, चार साल के लिए युवा देश की सेवा में अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान उन्हें को आकर्षण वेतन मिलेगा। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और अवसर दिए जाएंगे। 
इसके साथ ही चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे। 17.5  साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी। 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। सके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। 
इसके साथ ही अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा। पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी। जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे, उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।