NEET-UG Results Declared : , उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का शीर्ष स्थान पर, Neet.nta.nic.in पर करें चेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NEET-UG results declared : , उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का शीर्ष स्थान पर, neet.nta.nic.in पर करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें उतीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यिर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उतीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
भारत के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में 3,570 केन्द्रों पर 17 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में करीब 95 फीसदी उपस्थिति रही थी।
परीक्षा 13 भाषाओं… असमी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में ली गई थी।
नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन पहली बार अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, सारजाह, सिंगापुर और दुबई तथा कुवैत शहर में किया गया।
नीट यूजी टॉपर्स की लिस्‍ट इस प्रकार है : –
रैंक 1 – राजस्थान से तनिष्का
रैंक 2 – दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3- कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले
रैंक 4- रुचा पावाशे – कर्नाटक
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव – तेलंगाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।