राजस्थान : दौसा में बोले PM मोदी- जैकेट पॉपुलर हो गई तो इनको मिर्ची लग जाती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : दौसा में बोले PM मोदी- जैकेट पॉपुलर हो गई तो इनको मिर्ची लग जाती है

NULL

दौसा : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को होने है इसी के बीच राजनीती पार्टियां अपनी चुनवी प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रही है। और आज राजस्थान ने चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में देखते हुए भाजपा अपने हाथो से से सत्ता नहीं छोड़ना चाहती है। राजस्थान की लगाम कायम रखने के लिए भाजपा हर हथकंडे अपंना रही है। राजस्थान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फिर दो रैलियां कि जिसमे से PM मोदी ने अपनी पहली रैली राजस्थान के सुमेरपुर में रैली को संबोधित किया।

उसके बाद PM मोदी ने दूसरी रैली दौसा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी देश की जनता से सोने की छत और दो-दो गाड़यिं देने वादा नहीं किया लेकिन नौ करोड़ शौचालय बनवा दिये और खुले में शौच से देश को मुक्त करा दिया। यहीं हमारे लिए भारत माता की जय है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों की चार-चार पीढ़ियां देश पर शासन कर गयी लेकिन उन्होंने कभी हमारी उन माता बहनों के बार नहीं सोचा जिनको घरों में शौचालय नहीं होने कारण शौच के लिए सूर्योदय के पहले बाहर जाना पड़ता था और शाम को सूर्यास्त होने का इंतजार करना होता था। उन्होंने कहा कि नामदार को तो यह भी पता नहीं बालिकाऐं स्कूल क्यों छोड़ देती थी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने शौचालय नहीं बने जितने हमने गत चार वर्षो में बनवा दिये।

उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुये कहा कि वह भ्रष्टाचार के कैसे कैसे हथकंडे अपनाती थी, हैलिकाफ्टर घोटाले का एक राजदार को पकड़कर लाया गया तो पूरा परिवार कांप रहा है कि पता नहीं यह किस किस का नाम लेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों के लिए एक परिवार ही पूरा देश् है जबकि हमारे लिए यहां की सवा सौ करोड़ आबादी हमारा परिवार है। श्री मोदी ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास चाहते है और इसकी पांच धाराएं है जिनमे बेटा बेटी की पढाई, युवकों कमाई,किसानों को सिंचाई,बुजुर्गो को दवाई और जन जन की सुनवाई और हम इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल एक जैकेट पॉपुलर हो गया है। खादी के उस जैकेट को लोग मोदी जैकेट बोलते हैं तो इनको मिर्ची लग जाती है कि ये गांधी जी की खादी मोदी जैकेट कैसे बन गई।

गांधी जी ने जो खादी से भारत को आत्मनिर्भर करने का सपना देखा था। यही दौसा का बना तिरंगा पूज्य बापू ने सबसे पहले फहराया था, यह गर्व इस धरती पर है, यहां के बुनकरों, यहां के श्रमिकों, यहां के सोच को पूरा देश नमन करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार ने फतवा जारी किया कि मोदी को भारत माता की जय नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नामदार को पता होना चाहिए कि भारत माता की जय बोलने से हमारे खून में भावनाओं का ज्वार दौड़ने लगता है। सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले को पता नहीं कि यह नारा सियाचीन पर शून्य से 40 डिग्री नीचे तापमान पर तैनात सैनिक और समुद, पार करने वाले मछुआरे की तपस्या को याद दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।