देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया। अधिकारी ने कहा कि ‘‘ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’
इससे पहले रेलवे ने यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी। आज यानि 14 अप्रैल को पहला लॉकडाउन समाप्त होना था और पहले से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है। वहीं भारतीय रेलवे ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पहले ही खारिज कर दिया था जिसमें दावा किया गया था कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर फैसला कर लिया गया है।
कोरोना वायरस : गुजरात में 45 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 617
इससे पहले रेलवे ने एक बयान में कहा था कि रेल मंत्रालय ने इस तरह का कोई भी प्रोटोकोल जारी नहीं किया है जैसा की रिपोर्ट्स में फर्जी तरीके से बताया गया है। नेशनल ट्रांस्पोर्टर ने कहा कि इस स्टेज में यात्री सेवा शुरू करने के बारे मे कयास लगाना जल्दबाजी होगी। बयान के अनुसार, रेलवे सभी हितधारकों और संभावित यात्रियों के हित में फैसला लेगा।