रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाएगा

रेलमंत्री ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद वंदे भारत

रेलमंत्री ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जम्मू-कश्मीर में जम्मू से श्रीनगर के बीच परिचालन शुरू कर देगी। चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब युक्त पुल पर पहली बार ट्राली चलाने के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि यूएसबीआरएल परियोजना इस साल दिसंबर या जनवरी 2024 में पूरी हो जाएगी। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ पटरी पर चलने वाली ट्रॉली में बैठकर चिनाब नदी पर बने 359 मीटर ऊंचे पुल का निरीक्षण किया।
1679836944 20427452252
वंदे भारत मेट्रो पर परिचालन किया जाएगा
वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस रखरखाव सुविधा कश्मीर घाटी के बडगाम में स्थापित करने का फैसला किया गया है और पूरे देश को कश्मीर से जोड़ने वाली इस अहम रेल लाइन का निर्माण होने के बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो पर परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित पुल का आधार आधे फुटबॉल मैदान के बराबर है और ‘गर्व का विषय’ है और ‘यह इंजीनियरिंग के लिए चुनौतीपूर्ण परियोजना थी।’’
करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है
रेल मंत्री ने कहा कि भूकंप के लिए अति संवेदनशील इलाके में बनाए गए इस पुल में 28 हजार मीट्रिक टन इस्पात का इस्तेमाल किया गया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस पुल के मेहराब को 1,486 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। पुल का डेक 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है और इसकी लंबाई 1,315 मीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।