रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला- ट्रेनों में महंगा होगा नाश्ता और भोजन, IRCTC तैयार कर रहा नई दरों की सूची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला- ट्रेनों में महंगा होगा नाश्ता और भोजन, IRCTC तैयार कर रहा नई दरों की सूची

रेलवे प्रशासन ने नई सूची में स्थानीए और ब्रांडेंड कंपनियों के खाघ पदार्थों को पूर्ण रूप से शामिल

ट्रेन प्रशासन ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि जल्द आगामी समय में भारतीय ट्रेनों में नाश्ता और भोजन के लिए आम जनता को पहले से ज्यादा पैसा देना होगा। IRCTC ने इस जानकारी को साझा किया और जल्दी ही एक नई सूची तैयार कर दी जाएगी। रेलवे बोर्ड की मजूंरी मिलने के बाद ही नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। 
जल्द नई सूची तैयार कि जाएगी
रेलवे प्रशासन ने नई सूची में स्थानीए और ब्रांडेंड कंपनियों के खाघ पदार्थों को पूर्ण रूप से शामिल कर लिया जाएगा। ट्रेन में वह यात्री जिन्होंने व्रत रखा हुआ उनके लिए अलग से खाने के समान को सम्मिलत किया जाएगा।  नया मेन्यू तैयार करने में आईआरसीटीसी को रेलवे प्रशासन भी दिशा-निर्देश दे रहा है। मौसमी फल और बच्चों के लिए दूध व अन्य प्रोटीनयुक्त सामग्री शामिल करने के लिए कहा गया है।
ट्रेन में मिलने वाली चाय, नाश्ता और खाना होगा महंगा, सर्कुलर जारी | railways  to charge more for food tea on rajdhani shatabdi duronto trains - Dainik  Bhaskar
नई रेट सूची को किया जाएगी सार्वजनिक
भारत में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता को होटल व रेस्टोरेंट के समान ही रखा जाएगा ताकि यात्री खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत ना करें। इस विशेष ट्रेन में घटिया या कामचलाऊ खाघ पदार्थों को बेचने की अनुमति नहीं दि जाएगी। नई कीमतों को कथित तौर से लागू करने से पहले रेल प्रशासन इसे सबसे पहले पूर्ण रूप से सार्वजनिक करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।