कांग्रेस ने मेघालय में जयंतिया हिल्स कोयला खदान में पिछले दो हफ्ते से फंसे 15 खनिकों को बचाने के लिए चल रहे अभियान की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि केंद्र सरकार बचाव कार्य के लिए जरूरी उपकरण मुहैया कराने में ढुलमुल रवैया अपना रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को इन खनिकों की जान बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पानी से भरी कोयले की खदान में पिछले दो हफ्ते से 15 खनिक सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री बोगीबील सेतु पर कैमरों के सामने पोज देते हुए अकड़कर चल रहे थे। उनकी सरकार ने बचाव के लिए हाई प्रेशर पंपों की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, कृपया खनिकों को बचाइए।’’
15 miners have been struggling for air in a flooded coal mine for two weeks.
Meanwhile, PM struts about on Bogibeel Bridge posing for cameras.
His government refuses to organise high pressure pumps for the rescue.
PM please save the miners. https://t.co/STZS62vTp4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2018
राहुल गांधी ‘दर्दनाक’ घटना पर राजनीति न करें : किरेन रिजिजू
राहुल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह मेघालय की कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों की ‘दर्दनाक’ घटना पर राजनीति नहीं करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बचाव अभियान में राज्य सरकार की मदद कर रही है। वहीं राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद है।
No politics on tragedy please @RahulGandhi ji. We have been helping the State Govt with all possible means. But the unsafe illegal minining activities were due to the negligence of the previous Congress govt. https://t.co/X5LhBrOYuA
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 26, 2018
मेघालय में खनिकों को खदान में फंसे 14 दिन बीत गए लेकिन राज्य एवं केंद्र सरकारें बचाव उपकरणों के लिए पत्रों का आदान-प्रदान करने में व्यस्त हैं। इस तरह का ढुलमुल रवैया क्यों है?’’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कई दिनों से 15 खनिक मेघालय के जयंतिया हिल्स में मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं।
पानी निकालने का काम तत्काल तेज किया जाना चाहिए। एक-एक मिनट महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार की ओर से देर से कदम उठाया गया। मैं देशवासियों के साथ खनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’ गौरतलब है कि करीब 15 खनिक 13 दिसंबर से एक कोयला खदान में फंसे हुए हैं ।