Congress Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा के समापन तक कंटेनर में रहेंगे राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Congress Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा के समापन तक कंटेनर में रहेंगे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अन्य 117 स्थायी सदस्यों के साथ यात्रा के समापन यानी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अन्य 117 स्थायी सदस्यों के साथ यात्रा के समापन यानी अगले पांच महीने तक मालवाहक कंटेनरों में रहेंगे। एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा है जो 12 राज्यों से होकर गुजरेगी।
सोने के लिए बिस्तर, शौचालय, एयर कंडीशनर और अन्य सुविधाओं से लैस लगभग 60 बड़े मालवाहक कंटेनरों को तापमान, आद्र्रता और पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। राहुल गांधी पांच महीने इन कंटेनरों में से एक में रात्रि विश्राम करेंगे।
यात्रियों को आराम देने के लिए कंटेनर को हर रोज शाम को गांव में एक नए स्थान पर पार्क किया जाएगा।
यात्रा के सभी स्थायी यात्री एक साथ भोजन और विश्राम करेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कंटेनर के साथ यात्रियों की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा : ‘शाम के दृश्य .. भारत जोड़ो यात्रा के एक व्यस्त लेकिन प्रेरक दिन के अंत में अपने कंटेनरों के बाहर आराम करते यात्री।’
कांग्रेस ने बुधवार को शुरू हुई यात्रा को ‘नई शुरूआत’ और ‘भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़’ बताया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा की जरूरत पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘बढ़ती आर्थिक असमानता और सामाजिक ध्रुवीकरण के कारण भारत ढह रहा है।’
रमेश ने आईएएनएस को बताया था, ‘उदयपुर में हमने इस पर बहुत चर्चा की थी और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि असमानता, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति जैसी आर्थिक चुनौतियां हर दिन बढ़ रही हैं। जिस तरह जीएसटी लागू किया गया है, उससे व्यवसायिकों को चोट लगी है। केवल एक या दो को टेंडर दिया जा रहा है। इस ‘हम दो हमारे दो’ नीति ने समाज में बहुत असमानता पैदा की है। धर्म, जाति और भाषा के नाम पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है। और तीसरा, यह राजनीति का केंद्रीकरण है, क्योंकि पूरी राजनीति प्रधानमंत्री कार्यालय से की जा रही है। सारी शक्ति पीएमओ को स्थानांतरित कर दी गई है। वे संवैधानिक मानदंडों को दरकिनार कर रहे हैं और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ये तीन कारण हैं कि आज भारत ढह रहा है, इसलिए यात्रा शुरू की गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।