विदिशा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द, में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को झूठी घोषणाओं की सरकार करार देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की जनता से किये किसी भी वादे को पूरा करने में नाकाम रही हैं। श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द, की नरेन्द मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले साढ़ चार साल में केन्द, सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द, मोदी ने रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार को लेकर देश के लोगों से बड़-बड़ वादे किये थे लेकिन इनमें से किसी को पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ने देश के युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। देश का युवा आज डिग्रियां लिये भटक रहा है, लेकिन उसे कहीं भी रोजगार नहीं मिल रहा है।
मोदी सरकार में युवाओं को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि किसानों से उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाने का भी वादा किया गया था लेकिन आज किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मौन हैं। श्री गांधी ने कहा कि पंद्रह लाख हर खाते में डालने वाले वादे की तरह किसानों के किया वादा भी झूठा निकला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने शासन में केवल अमीर लोगों का कर्ज माफ करने काम किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा के चेहरे को पहचान चुकी है और सही समय पर जवाब देगी।
कुछ लोग रैली में बीजेपी का झंडा लेकर पहुंचे तो राहुल ने कहा कि अब मैं राफेल की बात कर रहा हूं, इसलिए आप अपने कान बंद कर लो। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार ने 526 करोड़ रुपए में राफेल खरीदने का सौदा किया और ये विमान HAL में बनने थे। लेकिन जब मोदी जी फ्रांस गए तो उनके साथ अनिल अंबानी भी गए और वहां पीएम ने 126 की जगह 36 विमान का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 526 करोड़ की जगह 1600 करोड़ का विमान लिया और HAL को हटाकर रिलायंस को कॉन्ट्रैक्ट दिया।
उन्होंने कहा कि HAL 70 साल से विमान बना रहा है, कारगिल में जिस विमान से बम गिराए थे वो HAL ने बनाए थे. जिस हेलिकॉप्टर से जाकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, वो HAL ने बनाया था, और मोदी जी ने उनसे कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अंबानी को दे दिया।
राहुल ने कहा कि जिस दिन राफेल पर जांच शुरू हुई उस दिन ना निर्मला-सुषमा-जेटली नहीं सिर्फ मोदी-अंबानी ही फंसेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं उसमें कोई दम नहीं है, वो जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं।