राहुल ने अदाणी के राजस्थान में निवेश करने पर कहा- मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने अदाणी के राजस्थान में निवेश करने पर कहा- मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हूं

उद्योगपति गौतम अदाणी की ओर से राजस्थान में निवेश की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद शनिवार

उद्योगपति गौतम अदाणी की ओर से राजस्थान में निवेश की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद  शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह कॉरपोरेट  के खिलाफ नहीं है, बल्कि राजनीतिक मदद से व्यवसाय जगत में  एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ हैं। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, अदाणी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है। 
नियमों के अनुसार बिजनेस दिया तो दिक्कत नहीं
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अदाणी को राजस्थान सरकार ने ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का उपयोग कर उनके कारोबार में मदद की। उन्होंने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके मात्र 2-3 लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है।राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के अनुसार बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है। अगर राजस्थान सरकार ने  गलत तरीके से अदाणी को बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जायेंगे।
अदाणी समूह 65,000 करोड़ रुपये का राजस्थान में करेगा निवेश 
अदाणी शुक्रवार को इन्वेस्ट राजस्थान समिट में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया। अदाणी ने इस सम्मेलन में कहा कि  राजस्थान में अगले 5-7 साल में अदाणी समूह नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।