कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिनोंदिन अपने पड़ाव को पार करते हुए आगे बढ़ रही है। यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी के इस यात्रा के दौरान अनोखे अंदाज देखने को मिल रहे हैं। रविवार को तेलंगाना में 52वें दिन पदयात्रा के दौरान राहुल ने अचानक बच्चों के साथ दौड़ लगा दी। इसके अलावा वह लोक कलाकारों के साथ नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए। राहुल के ये अंदाज उनके प्रशंसकों को खूब भा रहे है।
राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के जडचर्ला से पदयात्रा शुरू की। यात्रा के वक़्त राहुल कुछ स्कूली छात्रों के साथ दौड़ने लगे। राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के भद्राचलम में आदिवासी समाज के साथ परंपरागत डांस भी किया।
डांस के वक़्त राहुल गांधी ने आदिवासियों की पोशाक जिसमें सिंग भी थे वह भी अपने सर पर लगाए और उनके साथ थिरकते नजर आए। राहुल गांधी ने कहा हमारे आदिवासी हमारी संस्कृति और विविधता का भंडार है जिनसे हमें सीखना और उनकी कला को संरक्षित करना चाहिए।
यात्रा तेलंगाना के सात लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है। राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता उनके यात्रा पद यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।