पिछले दिनों गुजरात में जहरीले शराब के सेवन से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने इस मामले में कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में चिंता व्यक्त की है और सरकार से सवाल पूछा है कि, ‘इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?’
Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बड़ी मांग, जानिए….
वही इस मामले पर राहुल गांधी ने कहा, ‘ड्राई स्टेट’ गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?’
6 पुलिसकर्मी हुए निलंबित
दरअसल जहरीली शराब के कारण बोटाद जिले के रोजिद गांव और आस-पास के इलाकों में कुछ लोगों की तबीयत खराब हुई थी। सोमवार को यह मामला सुर्खियों में आया वहीं पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि मृतकों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था। बता दें, इस मामले में अब तक 40 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के गृह विभाग ने बोटाद और अहमदाबाद जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। इसके अलावा छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।