राहुल ने परोक्ष रूप से केंद्र पर कसा तंज,कहा- उम्मीद है कि ट्विटर भारत सरकार के दबाव में आकर नहीं दबाएगा विपक्ष की आवाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने परोक्ष रूप से केंद्र पर कसा तंज,कहा- उम्मीद है कि ट्विटर भारत सरकार के दबाव में आकर नहीं दबाएगा विपक्ष की आवाज

भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर का नया मालिक बनने पर

भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने ट्विटर का नया मालिक बनने पर एलन मस्क (Elon Musk) को मुबारक दी और उम्मीद जताई कि अब यह माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच नफरत भरे भाषणों के विरूद्ध कार्रवाई करेगा और भारत में सरकार के दबाव में आकर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा.
विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एवं इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सोशल मीडिया साइट ट्विटर के नए बॉस बन गए हैं. जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी  नेड सहगल (Ned Segal) तथा कानूनी मामलों एवं नीति प्रमुख विजया गद्दे (Vijaya Gadde) को हटा दिया है.
कुछ दिनों के लिए ‘लॉक’ किया था गांधी का अकाउंट
राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ भी साझा किया जिसमें यह दर्शाया गया है कि उनके ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई. पिछले वर्ष अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की फोटो साझा करने को लेकर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट कुछ दिनों के लिए ‘लॉक’ किया गया था एवं ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया था. साथ ही ट्विटर ने कांग्रेस और पार्टी के कई सीनियर नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।