उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर उंगली उठाकर राहुल ने दिया अहंकारी सोच का परिचय : श्रीकांत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर उंगली उठाकर राहुल ने दिया अहंकारी सोच का परिचय : श्रीकांत

पदयात्राओं के माध्यम से जन-जन में नरेंद, मोदी सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर उंगली उठाकर अहंकारी और तानाशाही सोच का परिचय दिया है। मथुरा में तीन तहसील क्षेत्रों में ’’कमल संदेश पदयात्रा’’ के समापन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि रॉफेल विमान पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से साबित हो गया है कि झूठ की आयु ज्यादा नहीं होती।

लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बेतुकी टिप्पणियां कर निचले दर्जे की राजनीति कर रहे हैं। उनके अहंकार और झूठ की राजनीति का जनता करारा जवाब देगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 5000 करोड़ के घोटाले में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष रॉफेल पर उच्चतम न्यायालय से देश के ईमानदार प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद भी आरोप लगा रहे हैं। इस घोटाले में वह अपनी माताजी के साथ 50-50 हजार की जमानत पर हैं, पर कभी इस पर वे एक शब्द भी नहीं बोलते।

श्री शर्मा का कहना है कि कांग्रेस सरकार में हुए 3600 करोड़ के वीवीआईपी चॉपर घोटाले में लिप्त बिचौलिए मिशेल को सात समुंदर पार से पकड़कर मोदी सरकार ने देश की जेल में डाला है, 3500 करोड़ के एयरसेल-मैक्सिस घोटाले में आरोपी उनकी सरकार के वित्त मंत्री जेल जाने की कगार पर हैं और उनका बेटा जेल जा चुका है। भगोड़ विजय माल्या के लंदन से प्रत्यर्पण के आदेश हो चुके हैं और उसका देश की सलाखों के पीछे जाना तय है। चारों तरफ से हो रही अपने भ्रष्ट सहयोगियों की घेराबंदी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बौखलाहट में हैं।

जनता उन्हें अच्छे से पहचान चुकी है और जल्द उन्हें करारा सबक सिखाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारों ने देश के हर हिस्से में साबित किया है कि कमल है तो विकास है। उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़ व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकारें काम कर रही हैं।

 उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 15 करोड़ लोगों को स्वरोजगार के लिए करीब 7 लाख करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। साढ़ 33 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले हैं। स्वच्छ, भारत मिशन के तहत 9 करोड़ शौचालय बनवाने, 5.36 लाख गांवों और 25 राज्यों को खुले में शौच से मुक्त करने का काम किया है। उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देकर धुएं से मुक्त किया गया है। ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए 31.75 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया है।

श्री शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रतिबद्धता ही है कि उन्होंने ’’आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोज्ञ योजना’’ के रूप में विश्व की सबसे बड़ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू कर देश के 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए के नि:शुल्क उपचार की गारंटी प्रदान की है। इसी तरह देश में पहली बार 12 रुपए प्रति वर्ष में 2 लाख का दुर्घटना बीमा और 330 रुपए प्रति वर्ष में 2 लाख का जीवन बीमा उपलब्ध हो रहा है।

 गोवर्धन में कमल संदेश पदयात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करने से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गोवर्धन के मुरारी कुंज से मुख्य बाजार होते हुए बरसाना-गोवर्धन रोड स्थित चंद्रा गार्डन तक पदयात्रा भी की। जुबली पार्क स्थित पार्टी कार्यालय में ’’कमल संदेश यात्रा’’ के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ने एक से 15 दिसंबर तक पदयात्राओं के माध्यम से जन-जन में नरेंद, मोदी सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।