SC से राहत मिलने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, हो रही है ज़ोरदार तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC से राहत मिलने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, हो रही है ज़ोरदार तैयारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपनी संसदीय सदस्यता वापस मिलने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे। वायनाड वही

राहुल गांधी के कम बैक से कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी की लहर छा गयी है।  जी हाँ सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद कांग्रेस पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ गया। और पुरे कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के आने की खुशी को लेकर हर्षोल्लास का माहौल बन गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपनी संसदीय सदस्यता वापस मिलने के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे। वायनाड वही जगह है जहां से राहुल गांधी सांसद है। राहुल गांधी शनिवार के दिन यानी 12 अगस्त को वायनाड के लिए रवाना  होंगे और वहां पर वह दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। संसदीय सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड दौरे पर जाएंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर पूरे केरल यूनिट में उत्साह देखी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। जिसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता भी बहाल कर दी गई । फिर वह संसद पहुंचे जहां पर उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चर्चा का हिस्सा बन विपक्ष के इस गठबंधन को पूरा किया।
2 दिन के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट में राहुल गांधी को 23 मार्च के दिन 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद ही उनके संसदीय सदस्यता भी रद्द कर दी गई लेकिन 4 महीने के अंदर ही राहुल गांधी को बड़ी राहत देखने को मिली। बता दें कि राहुल गांधी आज वायनाड का दौरा करेंगे इस दो दिवसीय दौरे के लिए राहुल गांधी के लिए कांग्रेस केरल कमेटी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारियां भी की जा रही है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे राहुल गांधी के लिए कल्पेट्टा के पास स्थित बस स्टैंड परिसर में भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है । और इस भव्य कार्यक्रम में राहुल गांधी के कैथांगु परियोजना के तहत बने हुए घरों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपने वाले हैं। इस दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी 12:00 केरल के नल्लूर नाडु में अंबेडकर मेमोरियल कैंसर अस्पताल में स्थापित एक हाईटेंशन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने वाले हैं। यही नहीं बल्कि रविवार के दिन ही वह कोझिकोड जिले के कोडानचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे।
सांसदी खत्म होने के बाद 10 अप्रैल को गए थे वायनाड
संसदीय जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी 10 अप्रैल को वायानाड दौरे पर गए थे उसे दौरान उन्होंने अपने भाषण में संसद सदस्यता खत्म होने की बारे में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मेरा संसद सदस्यता छीन लिया गया मेरा घर छीन लिया गया मेरे पीछे पुलिस लगा दी गई लेकिन मुझे इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि 50 बार ही मेरा घर क्यों ना ले लो मैं भारत और वायानाड के लोगों के मुद्दे को हमेशा ही उठाता रहूंगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसे हुए कहा कि सांसद तू बस एक टैग है यह पर है इसलिए बीजेपी स्टाफ को हटा सकती है वह इस पद को ले सकती है वह घर ले सकती है तो मुझे जेल में भी डाल सकती है लेकिन मुझे वायनाड के लोगों का साथ देने से रोक नहीं सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।