राहुल गांधी कल केरल पहुंचेंगे, राहत शिविरों का करेंगे दौरा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी कल केरल पहुंचेंगे, राहत शिविरों का करेंगे दौरा 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल केरल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जहां वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल केरल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जहां वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के राहत शिविरों में जाएंगे और लोगों की मदद कर रहे स्वयंसेवियों से मुलाकात भी करेंगे। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कल और परसों केरल में रहूंगा। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा, राहत शिविरों में जाऊंगा और मछुआरों, जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रहे स्वयंसेवियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा।

केरल में भयावह बाढ़ को देखते हुए हाल ही में गांधी ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया था कि अपना एक महीने का वेतन लोगों की मदद के लिए दें। कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी के निर्देश पर केरल से लगे राज्यों की पार्टी इकाइयों और भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केरल में लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं।

केरल बाढ़ राहत के लिए धन जुटाने के वास्ते नीलामी करेगा सैफ्रोनार्ट

केरल में भीषण बाढ़ से मची तबाही के बाद लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए सैफ्रोनार्ट का स्टोरीएलटीडी 29-30 अगस्त को ऑनलाइन नीलामी आयोजित कर रहा है। केरल फ्लड रिलीफ फंडरेजर ऑक्शन में आधुनिक तथा समसामयिक भारतीय कला की 32 कला कृतियों को शामिल किया जाएगा। इनमें राम कुमार, मंजीत बावा, थोटा वायकुंतम, के जी सुब्रमणयम तथा धनंजय सिंह जैसे कलाकारों की कृतियां शामिल हैं। पिछले 90 सालों में केरल में सर्वाधिक विनाशकारी बाढ़ में कम से कम 300 लोगों की जान गई है और चार लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। सेफ्रोनार्ट के सीईओ और सह संस्थापक दिनेश वाजिरानी ने कहा, ‘‘हम इस विनाश से बेहद दुखी हैं और हम उम्मीद करते हैं कि धन जुटाने वाली यह नीलामी राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।