राहुल गांधी बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे 

बीकानेर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को यहां मेडिकल कॉलेज मैदान में महासंकल्प रैली को

बीकानेर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को यहां मेडिकल कॉलेज मैदान में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने बताया कि राहुल गांधी दोपहर करीब दो बजे विशेष विमान से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। गांधी बीकानेर संभाग में अपने दौरे की शुरुआत गुरु जम्भेश्वर धाम मुकाम से करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नाल एयरपोर्ट से मेडिकल कॉलेज खेल ग्राउंड तक रोड शो में भाग लेंगे। नाल से महासंकल्प रैली स्थल तक कांग्रेसजनों की ओर से जगह-जगह पर राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा।

बीकानेर संभाग में कांग्रेस पिछले चुनाव में पूरी तरह से हाशिए पर आ गई थी। बीकानेर संभाग की 23 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस महज 3 पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस जीती।हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई थी। चुरू संभाग में भी कांग्रेस केवल सरदारशहर के अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रही थी। सरदारशहर सीट पर ब्राह्मण नेता भंवर लाल अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।