कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने को लेकर बयान दिया। राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी निशान साधा। उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के ऋण को माफ नहीं करते, सभी विपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे। अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को एक रुपये से छूट नहीं दी है।
वहीं राहुल ने राफेल पर बोलते हुए कहा, जेपीसी से राफले मामले में हुई गड़बड़ियां जल्द ही सभी के सामने आ जाएंगी। राफले को लेकर लोगों को झूठ बोला गया है, किसानों और छोटे व्यापारियों को लूट लिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल में चोरी करके पैसा एक व्यक्ति की जेब में डाल दिया गया है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर जेपीसी होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। मोदी जेपीसी से क्यों भाग रहे हैं? वह जेपीसी क्यों नहीं करना चाहते हैं?
नोटबंदी को लेकर राहुल ने कहा , नोटबंदी दुनिया में सबसे बड़ा घोटाला है। 1984 के सिख दंगों में दोषी पाए गए सज्जन कुमार पर बोलते हुए राहुल ने कहा मैंने दंगों पर अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है, और मैंने पहले यह कहा है।