कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा देने का ठेका देने में एक निजी कंपनी का पक्ष लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को खिल्ली उड़ाई है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘जब आपके बीएफएफ (बेस्ट फ्रेंड) प्रधानमंत्री होंगे, तो आपको बिना अनुभव के 1,30,000 करोड़ रुपये का राफेल सौदा मिलेगा। बल्कि इंतजार कीजिए। यहां और भी बहुत कुछ है! अब स्वास्थ्य बीमा के जरिए जम्मू एवं कश्मीर के 40,000 सरकारी कर्मचारियों की कमाई आपको मिलेगी।’
When your BFF is the PM, you can get the 1,30,000 Cr. Rafale deal, even without relevant experience. But wait. There’s more!
Apparently, 400,000 JK Govt staff will also be arm twisted into buying health insurance ONLY from your company! https://t.co/DlEOqWA2NH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2018
राज्यपाल प्रशासन ने 20 सितंबर, 2018 को आदेश संख्या 406-एफडी के जरिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को फ्लोटर आधार पर व्यक्तिगत और उनके परिजनों के लिए छह लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा नीति लागू करने के लिए चुना था। यह योजना सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों(पीसीयू), स्वायत्त निकायों और विश्वविद्यालय समेत सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगी। यह योजना पेंशनधारियों और कर्मचारियों के अन्य वर्गो के लिए वैकल्पिक होगी।