राहुल गांधी बोले- देश कभी नहीं भूलेगा नोटबंदी का दर्द, PM मोदी के फैसलों को बताया तानाशाही कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी बोले- देश कभी नहीं भूलेगा नोटबंदी का दर्द, PM मोदी के फैसलों को बताया तानाशाही कदम

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जानबूझकर गलतियां करते

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जानबूझकर गलतियां करते हैं और उन्होंने नोटबंदी कर जो घाव दिए हैं देश की जनता चोट को भूली नहीं है। राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, आठ नवंबर 2016, नोटबंदी के नाम पर देश को अचानक लाइन में लगा दिया गया। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घरों में शादियां थी, बच्चों और बुजुर्गों के इलाज चल रहे थे, गर्भवती महिलाएं थी लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, घंटों लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई।
पीएम मोदी की इस नोटबंदी का देश को कोई फायदा नहीं हुआ
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की इस नोटबंदी का देश को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 2022 में रिजर्व बैंक के हवाले से खबर आई कि, बैंक में पहुंचे 500 के 101.9 फीसदी और दो हजार के 54.16 फीसदी से ज्यादा नोट नकली हैं। इस तरह से 2016 में जहां 18 लाख करोड़ ‘कैश इन सर्कुलेशन’ में था, वहीं आज 31 लाख करोड़ ‘कैश इन सर्कुलेशन’ में है। सवाल है कि आपके ‘डिजिटल इंडिया‘, ‘कैशलेस इंडिया’ का क्या हुआ, प्रधानमंत्री जी। नोटबंदी के व़क्त मैंने कहा था कि ये ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ है। गलतफहमी में मत रहिए।

1653985870 notbandi

मोदी जी से यह गलती नहीं हुई जानबूझ के किया गया है : राहुल
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा मोदी जी से गलती नहीं हुई, ये जानबूझ किया गया है ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सके और उनके कालेधन को सफेद किया जा सके।राहुल ने पीएम मोदी के फैसलों को तानाशाही कदम करार दिया और कहा, ‘राजा के एक तानाशाही फरमान ने जनता को कभी न भूल पाने वाली चोट दी है, नोटबंदी का दर्द देश कभी नहीं भूलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।