राहुल गांधी का ट्वीट, पूछा- BJP की आय 50 फीसदी बढ़ गयी, और आपकी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी का ट्वीट, पूछा- BJP की आय 50 फीसदी बढ़ गयी, और आपकी?

वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को 3,623 करोड़ रुपए की आय हुई। जो वित्त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सत्ताधारी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी की आय और खर्च में हुई बढ़ोतरी को लेकर ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ गयी। और आपकी?
वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को 3,623 करोड़ रुपए की आय हुई। जो वित्त वर्ष 2018-19 में हुई 2,410 आमदनी के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, उसके खर्च का वृद्धि प्रतिशत आमदनी के मुकाबले कहीं ज्यादा रहा। 


चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में बीजेपी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2019-20 में 1,651 करोड़ रुपए खर्च किए। उसके पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1,005 करोड़ रुपए का रहा था। इस प्रकार एक साल में बीजेपी का खर्च करीब 64% बढ़ गया।

चुनाव आयोग की तरफ से की गई एनुअल ऑडिटिंग के मुताबिक, बीजेपी को वित्त वर्ष 2019-20 में इलेक्टोरल बॉन्ड से 2,555 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जो वित्त वर्ष 2018-19 में हुई 1,450 करोड़ रुपये की आमदनी से 76% ज्यादा है। वहीं, पार्टी ने चुनावों पर खर्च क्रमशः 1,352 करोड़ और 792.40 करोड़ रुपये किए। 
बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा कमाई की है। कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में 682 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उसी वर्ष बीजेपी ने कांग्रेस के कुल 998 रुपये के खर्च के मुकाबले 1.6 गुना खर्च किया था। बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीएम और सीपीआई की कुल आय से तीन गुना से भी ज्यादा कमाई की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।