राहुल गांधी का बयान उकसाने वाला, अधीर रंजन चौधरी ने लगाए बेबुनियाद आरोप : रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी का बयान उकसाने वाला, अधीर रंजन चौधरी ने लगाए बेबुनियाद आरोप : रविशंकर प्रसाद

संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया।

संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है। विपक्ष अपनी बात कह सकता है, लेकिन उसे सत्ता पक्ष की बात भी सुननी होगी। मणिपुर पर सदन में चर्चा और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, संसद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए है, विपक्ष को अपनी बात कहनी चाहिए। लेकिन, यह भी जरूरी है कि वह सत्ता पक्ष की भी बात सुने।
विपक्ष ने नहीं सुना, वॉकआउट कर दिया
उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी की बात नहीं सुनता है, पहले उन्होंने कहा कि पीएम को बुलाओ और जब प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोल रहे थे तो विपक्ष ने नहीं सुना, वॉकआउट कर दिया। प्रसाद ने कहा कि स्पीकर के पास जाकर हंगामा करो, हल्ला करो, किसी और को बोलने ना दो और फिर यह आरोप लगाओ कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता, यह विपक्ष का दोहरा चरित्र है। उन्होंने विपक्ष के आचरण को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि चर्चा के समय विपक्ष भाग जाता है।
राहुल गांधी का भाषण उकसाने वाला था – रविशंकर प्रसाद
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का भाषण उकसाने वाला था। उन्होंने बेहद आक्रामक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनके पास लोकतांत्रिक सोच नहीं है। प्रसाद ने राहुल पर हमला जारी रखते हुए कहा कि राहुल गांधी ना देश को समझते हैं और ना ही देश की परिस्थिति को समझते हैं। उनके पूर्वजों ने एक बार देश का विभाजन करा दिया है। लेकिन, अब हम फिर से देश का विभाजन नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।