नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी का बयान, कहा- 'विपक्ष को एकजुट करने को यह ऐतिहासिक कदम' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी का बयान, कहा- ‘विपक्ष को एकजुट करने को यह ऐतिहासिक कदम’

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कोशिशों में कई विपक्षी दल जुटे हुए हैं। इसी कवायद में

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कोशिशों में कई विपक्षी दल जुटे हुए हैं। इसी कवायद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की मुलाकात हुई। 
राहुल ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह ऐतिहासिक कदम
राहुल-खड़गे से मिले नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव; एजेंडे पर विपक्षी एकता -  nitish and tejashwi met rahul kharge
मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह ऐतिहासिक कदम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की मुलाकात को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर एक बेहद ही ऐतिहासिक कदम लिया गया है। इस मकसद में जितनी भी विपक्ष के दल हमारे साथ आएंगे उन्हें हम साथ लेकर चलेंगे। इस समय देश और लोकतंत्र पर जो हमले हो रहे हैं उसके खिलाफ हम एक साथ खड़े होंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे।
विचारधारा की लड़ाई- राहुल गांधी  
मैं वरुण को गले लगा सकता हूं, विचारधारा स्वीकार नहीं कर सकता राहुल गांधी |  Congress leader rahul gandhi on BJP MP varun gandhi security breach Bharat  Jodo Yatra Punjab Hoshiarpur |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए। खरगे के आवास पर मुलाकात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “अभी बात हो गई है। हमने विपक्षी एकता को लेकर काफी देर तक चर्चा की है। हमारी कोशिश अधिक से अधिक पार्टियों को देश भर में एक जुट करने की कोशिश करते रहना है। उन्होंने कहा कि हम आगे एक साथ काम करेंगे बैठक में यह तय हो गया है।
बैठक के बाद खरगे का बयान 
जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज हमने एक ऐतिहासिक बैठक की है। बैठक में हमने आपस में बहुत से मुद्दों पर चर्चा भी की। बैठक के दौरान हमने यह तय किया है कि सभी पार्टियों को मिल-जुल कर काम करना होगा। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।