राहुल गांधी बाइक चलाकर लद्दाख पहुंचे भाजपा नेता बोले- मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास को बढ़ावा देने के लिए थैंक्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी बाइक चलाकर लद्दाख पहुंचे भाजपा नेता बोले- मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास को बढ़ावा देने के लिए थैंक्यू

राहुल गांधी एक बार फिर लद्दाख के दौरे को लेकर सर्खियों में बने हुए है। शनिवार 19 अगस्त

राहुल गांधी एक बार फिर लद्दाख के दौरे को लेकर सर्खियों में बने हुए है। शनिवार 19 अगस्त को राहुल गांधी खुद बाइक चलाकर लेह से पैंगोग झील तक गए थे, इस दौरान राहुल ने अपनी यात्रा की कुछ फोटो शेयर की, 2012 की कुछ तस्वीरों से तुलना करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, केंद्र सरकार के शासनकाल में लद्दाख की तस्वीरें कितनी अच्छी और बेहतरीन हो गई हैं।
 किरेन रिजिजू ने विकास को लेकर कांग्रेस पर किया हमला
रिजिजू ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए थैंक्यू बोला, रिजिजू ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इससे पहले, राहुल गांधी ने यह भी दिखाया कि कश्मीर घाटी में पर्यटन कैसे आकर्षित हो रहा है और सभी को याद दिलाया कि हमारा “राष्ट्रीय ध्वज” अब श्रीनगर के लाल चौक पर शांतिपूर्वक फहराया जा सकता है।

राहुल गांधी ने पैंगोंग झील पर पिता  राजीव गांधी को कुछ  इस प्रकार किया याद
चार दिवसीय लद्दाख दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया, उन्होंने पोस्ट में कहा, पापा, आपने भारत के लिए जो सपने देखे थे, वे इन अमूल्य यादों से प्रदर्शित होते हैं। आपका निशान ही मेरा रास्ता है  हर भारतीय के संघर्ष और सपनों को समझना, भारत माता की आवाज सुनना। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती के मौके पर आज पैंगोंग झील के किनारे प्रार्थना सभा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।