नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया : राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया : राहुल गांधी

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। यात्रा आरंभ होने

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस आज (बुधवार, 7 सितंबर) से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। यात्रा आरंभ होने से पहले राहुल ने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के श्रीपेरंबदूर स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत यहीं से होनी है।
पिता को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया। मैं अपने प्यारे देश को भी इसमें नहीं खोऊंगा। प्यार नफरत को जीत लेगा। आशा डर को हरा देगी। हम सब मिलकर मात देंगे।”


तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में तीन दशक पहले एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। आज शाम 4 बजे श्रीपेरंबदूर से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का आगाज होगा। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे।

यात्रा आरंभ होने से पहले कांग्रेस ने कहा कि यह यात्रा भारतीय राजनीति में एक ‘टर्निंग प्वाइंट’ (निर्णायक मोड़) है और एक नई शुरुआत का प्रतीक है। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक लोगों से संपर्क बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।