राहुल गांधी ने नक्सली हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने नक्सली हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने रविवार को बताया, एक खोजी दल द्वारा 17 सुरक्षाकर्मियों के शव

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर रविवार को दुख जताया। सुरक्षा बल के ये जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद से लापता थे और उनके शव रविवार को मिले। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शहीद होने और 14 जवानों के घायल होने की खबर से आहत हूं। शहीदों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने रविवार को बताया, एक खोजी दल द्वारा 17 सुरक्षाकर्मियों के शव बरामद किए गए और उन्हें जंगलों से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले, शनिवार को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद वहां तीन तरफ से डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के करीब छह सौ जवानों को नक्सली विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
उन्होंने कहा कि जब गश्ती दल मिनपा गांव के जंगलों के पास थे तब भारी हथियारों से लैस लगभग 250 नक्सलियों के समूह ने उन पर घात लगाकर हमला किया, जिससे 15 कर्मी घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि यह मुठभेड़ लगभग ढाई घंटे तक चली। उन्होंने कहा, बाद में, 17 कर्मियों को लापता पाया गया, जिनके लिए एक खोज अभियान शुरू किया गया। आज उनके शव बरामद कर लिए गए और खोजी दल वापस आ रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।