राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर जताया दुख

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए भयानक बस हादसे में बच्चों सहित स्थानीय लोगों की मृत्यु की ख़बर बेहद दुःखद है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
1656919907 screenshot 2
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘कुल्लू-हिमाचल प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
1656919807 screenshot 1
कुल्लू के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले के जंगला गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।