राहुल गांधी आए दिन जनता से मिलने पहुंच जाते है। ऐसे ही अब एक बार फिर राहुल गांधी लद्दाख के लिए निकल गए है। हालांकि, लोग उनका नया अंदाज देख काफी हैरान नजर आ रहे है। बता दें लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल गांधी लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे।
राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा, पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसे मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। इतना ही नहीं शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव नजदीक आता देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से राहुल कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है. राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते हुए एक फोटो शेयर की है। राहुल की इस फोटो पर कई कमेंट्स भी आ चुके हैं. एक यूजर ने कहा कि अब हमें धूम 4 का असली हीरो मिल गया है।