कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस लगातार विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है। ऐसे में बता दें अब विपक्ष ने ब्लैक ड्रेस पहन विरोध करने का फैसला लिया है। जी हां आज यानी सोमवार को विपक्ष का संसद के अंदर ‘ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट’ शुरू हो गया है। आज ज्यादातर सांसद ब्लैक ड्रेस में दिखाई पड़ें।
कांग्रेस का संसद के अंदर जोरदार प्रदर्शन
बता दें सदस्यता समाप्त होने के बाद से राजनीतिक संग्राम जारी है।सूत्रों के अनुसार संयुक्त विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे। सदन शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। माना जा रहा है कि राहुल की सदस्यता रद्द करने के लोकसभा सचिवालय के फैसले के विरोध में सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। इतना ही नहीं राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया।
आगे बता दें राहुल पर कार्रवाई के विरोध में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इस विरोध में कांग्रेस, डीएमके, एसपी, जेडीयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी समेत और भी कई दल शामिल है। हालांकि, कल भी कांग्रेस ने राजघाट पर सदस्यता को लेकर संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया था जिसमें लगातार केंद्र का विरोध किया जा रहा था।