राहुल गांधी बाढ पी‌डितों का दर्द बांटने केरल पहुंचे, राहत शिविरों का दौरा किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी बाढ पी‌डितों का दर्द बांटने केरल पहुंचे, राहत शिविरों का दौरा किया

NULL

नई दिल्ली: आ‌खिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल बाढ़ पी‌डितों की याद आ ही गई।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बाढ़ प्रभावित केरल के दो दिनों के दौरे पर एर्नाकुलम पहुंचे। यहां राहुल ने राहत शिविर जाकर बाढ़ पीड़ितों से बात की और उनका दर्द जाना। राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर हैं। राहुल आज चेंगन्नूर, एलेप्पी और अंगमालि भी जाएंगे। बुधवार को राहुल वायनाड जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं मंगलवार और बुधवार को केरल में रहूंगा। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा, राहत शिविरों में जाऊंगा और मछुआरों, जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रहे स्वयंसेवियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा।’ केरल में भयावह बाढ़ को देखते हुए हाल ही में गांधी ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया था कि अपना एक महीने का वेतन लोगों की मदद के लिए दें।

ग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी के निर्देश पर केरल से लगे राज्यों की पार्टी इकाइयों और भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केरल में लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।