राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला, कहा- टीकाकरण दर में गैप पर दीजिए ध्यान, कहां है वैक्सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला, कहा- टीकाकरण दर में गैप पर दीजिए ध्यान, कहां है वैक्सीन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर

कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। देश में जहां एक तरफ महामारी का कहर बरकरार है वहीं वायरस को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ग्राफिक की मदद से समझाया कि किस तरह से एक जुलाई तक 12 दिनों में वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नही किया जा सका।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अंतर पर ध्यान दीजिए। कहां है वैक्सीन।’’ उन्होंने ग्राफिक के माध्यम से समझाया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर का मुकाबला करने के लिए 18 जून को प्रति दिन 69.5 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य था लेकिन एक जुलाई तक लक्ष्य से 27 प्रतिशत कम महज 50.8 लाख लोगों का ही प्रतिदिन टीकाकरण हो पाया है।

गौरतलब है कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं जिस पर सरकार के मंत्री करारा पलटवार भी कर रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार राहुल के सवालों से परेशान है। बता दें कि राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिये कि इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नही है।
कांग्रेस नेता के ट्वीट का हवाला देते हुए, डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “कल ही, मैंने जुलाई महीने के लिए टीके की उपलब्धता पर तथ्य रखे। राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह नहीं पढ़ते हैं? क्या उन्हें समझ में नहीं आता है? अहंकार और अज्ञानता के वायरस के लिए कोई टीका नहीं है! कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए।” राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘जुलाई आ गई, वैक्सीन नहीं आई। टीके कहां हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।