राफेल सौदा : उत्तम है SC का फैसला, सरकार को क्लीन चिट : वेणुगोपाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राफेल सौदा : उत्तम है SC का फैसला, सरकार को क्लीन चिट : वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने कहा, राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला उत्तम है और मैं बहुत प्रसन्न हूं। न्यायालय

अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने राफेल सौदे पर शुक्रवार को आए फैसले को उत्तम बताते हुए कहा कि इसमें नरेन्द्र मोदी सरकार को क्लीन चिट मिल गई है। न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर के विदाई समारोह से इतर वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि राफेल सौदे में सरकार को क्लीन चिट मिल गई है।”

न्यायमूर्ति लोकुर 30 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला उत्तम है और मैं बहुत प्रसन्न हूं।’’ न्यायालय ने हमारी सभी दलीलें मानी हैं।

rafale deal

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। साथ ही शीर्ष अदालत ने सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

SC के आदेश के बाद राफेल सौदे के खिलाफ सभी अभियान खत्म हो : रवि शंकर प्रसाद

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। ऑफसेट साझेदार के मामले पर तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि किसी भी निजी फर्म को व्यावसायिक लाभ पहुंचाने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।