Rahul-Sachin के नाम से नहीं पड़ा Rachin Ravindra का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahul-Sachin के नाम से नहीं पड़ा Rachin Ravindra का नाम

इस बार नया क्या था नया था Rachin Ravindra की तूफानी पारी क्यों की जैसा उन्होंने मैच खेला उससे तो ऐस लगता है की यह खिलाडी बहुत ऊपर तक जाएगा और इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले युवा क्रिकेटर. वर्ल्ड कप से पहले तमाम युवा चर्चा में थे, लेकिन रचिन ने सबको पीछे छोड़ दिया. और तक़रीबन हर बार उनकी बैटिंग देख सबने एक ही बात कहीं . कैसे उनके पिता ने रचिन का नाम Rahul Dravid – Sachin Tendulkar के नामों को मिलाकर रखा.लेकिन रचिन के पिता का एक नया बयान आया जो काफी चीजे साफ कर दिया12345

जैसा कि आप जानते ही हैं, Rachin Ravindra की बैटिंग से ज्यादा चर्चा उनके नाम की होती रही है. रचिन ने खुद भी स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऐसा ही कुछ बताया था. लेकिन बैंगलोर से जाकर न्यूज़ीलैंड में बसे उनके पिता, रवि कृष्णमूर्ति का दावा अलग है. उन्होंने कहा कि यह नाम उनकी पत्नी का सुझाया है. और सालों बाद उन्हें समझ आया कि ये सचिन और राहुल के नामों का मिक्स है. द प्रिंट से बात करते हुए रवि ने कहा,’जब रचिन का जन्म हुआ, मेरी पत्नी ने ये नाम सुझाया और हमने इस पर विचार करने में बहुत वक्त नहीं लगाया. नाम सुनने में अच्छा लगा, आसानी से लिखा जा सकता और छोटा भी था. इसलिए हमने तय किया कि यही रखते हैं. कुछ साल के बाद हमें समझ आया कि ये नाम राहुल और सचिन के नामों का मिक्स है. हमने अपने बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने की नीयत से यह नाम नहीं रखा था.’Rachin Ravindra CROP pti

‘माता-पिता के रूप में हम किसी भी फ़ील्ड में अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए तैयार थे. जब रचिन ने क्रिकेट में इंट्रेस्ट दिखाया, हमने पूरे दिल से उन्हें सपोर्ट किया और उम्मीद रखी कि वह इसमें अच्छा करेंगे. ठीक वैसे ही, जैसे हम अपनी बेटी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने चुने रास्ते पर अच्छा करेगी.अब रचिन के नाम की कहानी चाहे जो हो, लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर के कई रिकॉर्ड्स तो तोड़ ही डाले हैं. रचिन के नाम अब 25 की उम्र से पहले, सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप रन और सेंचुरीज़ हैं. इस वर्ल्ड कप में वह 565 रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रचिन नंबर तीन पर हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका के क्विंटन डि कॉक और भारत के विराट कोहली ही हैं.new zealand 2

Rachin Ravindra ने नौ मैच की नौ पारियों में 70 से ज्यादा की ऐवरेज और 108 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक तीन शतक और दो अर्ध-शतक लगा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ़ डि कॉक के नाम हैं. डि कॉक अभी तक चार सेंचुरी मार चुके हैं. जबकि कोहली के नाम दो शतक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।