नेशनल हेराल्ड केस में आज प्रवर्तन निदेशालय ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की है। दो घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया गांधी ईडी के अफसरों को स्वास्थ्य का हवाला देकर जाने की हिदायत मांगी। जिसको ईडी के अधिकारियों ने मान ली और उन्हें जाने के लिए बोल दिया। सोनिया से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देशभर में जमकर हंगामा किया। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेल रोके रखी। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है। फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है। उधर, पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
प्रियंका गांधी के संग ईडी के दफ्तर पहुंची सोनिया गांधी
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह के वक्त ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं। पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद दिखी थीं।
ईडी की तेजतर्रार महिला अफसर मोनिका शर्मा कर रही हैं सोनिया गांधी से पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी। लेकिन ईडी को दफ्तर को सुरक्षा के मद्देनजर छावनी में तब्दील किया गया ।
सोनिया से पूछताछ पर भाजपा -कांग्रेस में सियासी बयानबाजी
सोनिया गांधी को ईडी के सामने पेश होने से पहले ही आरोप -प्रत्यारोप का खेल जारी हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक परिवार दो -दो सदस्य को कई बार तलब करना बिल्कुल गलत हैं । हमें आंदोलन का अधिकार हैं , हमनें कोई कानून व्यवस्था को बाधित नही किया हैं , तो इसके पलटवार में भाजपा नेता व केंद्रिय संचार मंत्री ने कहा की अगर ”अगर गांधी परिवार बेदाग है, तो चिंतित क्यों है? अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो यह हंगामा क्यों। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जांच करना जांच एजेंसियों का कर्तव्य है।”
आपको बता दे की नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े केस में ईडी गांधी परिवार से पूछताछ कर रही हैं । जो कांग्रेस की सियासी शक्ति को प्रदर्शन करने का जरिए बन गया हैं ।