आजकल विमान यात्रा के दौरान झगड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते हफ्ते एक फ्लाइट में शख्स ने शराब पीकर महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में छाया रहा था। इस बीच विमान में बदसलूकी की एक और घटना सामने आई है। अब दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ कुछ युवकों ने बदसलूकी की है।
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट जो दिल्ली से पटना आ रही थी, उसमें बीते रविवार की रात को नशे में धुत कुछ युवकों ने हंगामा किया जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना रविवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है, वहीं इनका तीसरा साथी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद फरार हो गया, जिसकी भी पहचान हो गई है।
एयर होस्टेस और क्रू मेंबर से की बदसलूकी
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में दो युवक नशे की हालत में हंगामा करने लगे। इसके बाद जब इसका विरोध कुछ यात्रियों ने किया तो एयर होस्टेस उन्हें समझाने पहुंची। लेकिन नशे में धुत्त ये युवक उनसे भी बदसलूकी करने लगे। इन दोनों युवकों को क्रू मेंबर ने समझाने के कोशिश की लेकिन ये युवक नहीं माने।
जब इस घटना की जानकरी एयरपोर्ट प्रसाशन को दी गई, तो विमान के लैंड करते ही सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें पकड़कर हवाई अड्डा थाने को सौंप दिया। जांच में पता इन युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।