देश की जनता को अब मंहगाई से जल्द राहत मिलने वाली है, रक्षा बंधन के अवसर पर केंद्र सरकार सस्ते एलपीजी सिलेंडर की तोहफा देने जा रही है, सूत्रों के अनुसार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने का घोषणा की है, हालांकि ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। बता दें विपक्ष सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावार है, इस फैसले को अब विपक्ष विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जुड़ सकता है। विपक्ष का कहना है जब भी चुनाव नजदीक आते है, कुछ चीजों के दाम कम कर दिए जाते है, चुनाव खत्म होते ही कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है।
उज्जवला योजना को पहले 900 रुपये मिल रहा था सिलेंडर
केंद्र सरकार ने मई 2022 में भी पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर सिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था अब 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया, इसके बाद भी इस योजना के तहत सिलेंडर कराने वालों को 900 रुपये खर्च पड़ रहे हैं, यही वजह है कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार अब 200 रुपये एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का फैसला किया है।
मंत्रिमंडल की बैठक लिया गया फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजनाके लाभार्थियों यहां सौगात मिलेगी, अन्य लोगों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी, उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी,अब इसमें 200 रुपये के अंतर्गत सब्सिडी मिलेगी।