कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से हुआ शुरू, संक्रमण के बढ़ते केसों को देखकर लिया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से हुआ शुरू, संक्रमण के बढ़ते केसों को देखकर लिया फैसला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख बूस्टर खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए। कोविड-19 के टीकों की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं,लेकिन इसकी मांग नहीं है।
कोविशील्ड टीके का उत्पादन कर दिया गया था बंद 
पूनावाला ने टीके का उत्पादन फिर से शुरू करने के विषय पर मीडिया से कहा, सिर्फ एहतियात के तौर पर, हमने यह जोखिम मोल लिया है ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो। कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड टीके का उत्पादन बंद कर दिया था। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में मंजूरी प्रदान किये गये कोवावैक्स पर कहा, ‘‘हमारे पास (इसके) 60 लाख खुराक तैयार हैं, लेकिन मांग नगण्य है। कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब ‘कोविन’ ऐप पर उपलब्ध है।
1681300301 fgbn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।